top of page

उत्तराखंड में आपदा के चलते परीक्षा स्थगित करने की सिफारिश, अभ्यर्थियों की सुरक्षा प्राथमिक

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 20 सित॰
  • 1 मिनट पठन

देहरादून, 20 सितंबर 2025 – कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता और एडवोकेट संदीप चमोली ने आगामी 21 सितंबर को प्रस्तावित VDO, पटवारी और लेखपाल परीक्षा की तिथि स्थगित करने की मांग की है।

संदीप चमोली ने बताया कि वर्तमान में उत्तराखंड में लगातार अत्यधिक वर्षा, बादल फटने, भूस्खलन और सड़क बाधित होने जैसी प्राकृतिक आपदाएँ हो रही हैं। कई क्षेत्रों में सड़क मार्ग पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं और बिजली आपूर्ति भी बाधित है। ऐसे में प्रदेश के लाखों अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्रों तक पहुँचना अत्यंत कठिन और जोखिमपूर्ण होगा।

उन्होंने चेताया कि मौसम विभाग द्वारा 20-21 सितंबर तक भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे हालात में अभ्यर्थियों और आमजन की सुरक्षा सबसे बड़ी चिंता है।

संदीप चमोली ने स्पष्ट किया कि प्रदेश की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए परीक्षा की तिथि को स्थगित किया जाए और नई तिथि शीघ्र घोषित की जाए, ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि और परेशानियों से बचा जा सके।

 
 
bottom of page