top of page

अतिवृष्टि से चमोली में हाहाकार, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 18 सित॰
  • 1 मिनट पठन

ब्यूरो रिपोर्ट, चमोली।उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदानगर क्षेत्र में मंगलवार की रात बादल फटने से भारी तबाही मच गई। कुंतरी और धुर्मा गांव में मलबा घुसने से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि दर्जनभर से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुट गई हैं। तहसील घाट नंदानगर क्षेत्र के कुंतरी लगा फाली में 6, सरपाणी में 2 और धुर्मा गांव में 2 लोग लापता होने की पुष्टि हुई है। लापता लोगों में कुंवर सिंह (42), कांता देवी (38), विकास (10), विशाल (10), नरेन्द्र सिंह (40), जगदम्बा प्रसाद (70), भागा देवी (65), देवेश्वरी देवी (65), गुमान सिंह (75) और ममता देवी (38) शामिल हैं।

इधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर राहत-बचाव कार्य कर रही हैं। मुख्यमंत्री स्वयं हालात पर नजर बनाए हुए हैं और प्रभावित परिवारों की कुशलता की प्रार्थना की है।

पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही अतिवृष्टि से आपदा का खतरा बना हुआ है, वहीं ग्रामीण सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने को मजबूर हैं।

 
 
bottom of page