top of page

प्रतीक कालिया के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं में बढ़ी उम्मीदें

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 23 सित॰
  • 1 मिनट पठन

ऋषिकेश। शहर के व्यापारी नेता प्रतीक कालिया को भाजपा का जिला महामंत्री मनोनीत किए जाने पर सामाजिक संगठन अमृत गंगा टीम ने उनका भव्य स्वागत किया।

मंगलवार को अमृत गंगा की टीम हरिद्वार रोड स्थित भाजपा जिला महामंत्री के कार्यालय पहुंची और उन्हें स्मृति चिन्ह व पटका पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन में यह जिम्मेदारी मिलना कार्यकर्ताओं के उत्साह को और बढ़ाएगा।


नवमनोनीत जिला महामंत्री प्रतीक कालिया ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने जो भरोसा जताया है, उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।


इस दौरान भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ श्यामपुर के पूर्व मंडलाध्यक्ष अमनप्रीत सिंह ने कहा कि प्रतीक कालिया को अहम जिम्मेदारी मिलने से कार्यकर्ताओं में नया जोश है और इसका लाभ पार्टी को आगामी चुनावों में अवश्य मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में युवाओं को अवसर दिया जाना चाहिए।

टीम में शामिल राकेश पुजारी, रामकुमार भारती, हिती शर्मा, रेनू आदि मौजूद रहे और उन्होंने प्रतीक कालिया का सम्मान किया।

 
 
bottom of page