top of page

गणेश जोशी ने शहीद हवलदार बहादुर सिंह बोहरा की वीरता को नमन किया

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 26 सित॰
  • 1 मिनट पठन

देहरादून। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज ‘अशोक चक्र’ विजेता अमर शहीद हवलदार बहादुर सिंह बोहरा की 18वीं पुण्यतिथि पर बिलासपुर कांडली स्थित उनके आवास पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मंत्री ने शहीद की वीरता को नमन करते हुए कहा कि शहीदों को कोई भी वापस नहीं ला सकता, लेकिन राज्य सरकार उनके सम्मान और परिजनों के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।


मंत्री जोशी ने इस अवसर पर घोषणा की कि कांडली में शहीद द्वार का निर्माण किया जाएगा और क्षेत्र की सड़क का नाम शहीद के नाम पर रखा जाएगा। उन्होंने देहरादून में बन रहे भव्य सैन्य धाम का भी उल्लेख किया और कहा कि इसका लोकार्पण शीघ्र ही किया जाएगा।


हवलदार बहादुर सिंह बोहरा भारतीय सेना की 10वीं बटालियन, पैराशूट रेजिमेंट के वीर सैनिक थे। उन्हें 26 सितंबर 2008 को जम्मू-कश्मीर के लवंज क्षेत्र में आतंकवादियों से लड़ते हुए देश के सर्वोच्च शांतिकालीन वीरता पुरस्कार अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था। वे उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के रावलखेत गाँव के थे और परिवार में पत्नी शांति बोहरा व दो बेटियां मानसी और साक्षी हैं।


इस मौके पर शहीद की पत्नी और बेटी के साथ-साथ स्थानीय गणमान्य लोग और परिवारजन भी उपस्थित रहे। मंत्री ने शहीदों के प्रति संवेदनशीलता और उनके परिवारों के कल्याण के लिए राज्य सरकार के सतत प्रयासों पर जोर दिया।

 
 
bottom of page