top of page

तेज रफ्तार का खौफनाक अंजाम, मनसा देवी रेलवे फाटक के पास बड़ा हादसा

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 17 दिस॰
  • 1 मिनट पठन

ऋषिकेश। मंगलवार देर रात हरिद्वार–ऋषिकेश मार्ग पर मनसा देवी मंदिर के रेलवे फाटक के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराकर उसके नीचे घुस गई। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार तेज गति से चल रही थी और चालक लगातार ओवरटेक कर रहा था। इसी दौरान सड़क पर अचानक आए एक जानवर को बचाने के प्रयास में चालक ने कार बाईं ओर मोड़ी, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गया।



सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। क्रेन की मदद से कार को ट्रक से अलग किया गया और वाहन को काटकर शव बाहर निकाले गए।


पुलिस के मुताबिक कार के स्वामी की पहचान सोनू कुमार, निवासी चंद्रेश्वर मार्ग, ऋषिकेश के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में दो मृतकों की पहचान धीरज जायसवाल (30) निवासी चंद्रेश्वर नगर और हरिओम (22) निवासी गुमानीवाला, ऋषिकेश के रूप में हुई है। अन्य दो मृतकों की पहचान के प्रयास जारी हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 
 
bottom of page