top of page

संक्रामक रोगों से बचाव के लिए श्री महंत इंदिरेश अस्पताल की बड़ी पहल, सैकड़ों लोगों को मिला लाभ

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 19 सित॰
  • 1 मिनट पठन

देहरादून। प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे अधोईवाला क्षेत्र में लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने गुरुवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। हाल ही में हुई मूसलाधार बारिश और बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र में संक्रामक रोगों के खतरे को देखते हुए यह पहल की गई।

शिविर का शुभारंभ रायपुर विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’ ने किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि अस्पताल के चेयरमैन परमपूज्य श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने पीड़ितों की पीड़ा को समझते हुए तुरंत राहत स्वरूप मेडिकल टीम भेजकर मानवीय सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है। विधायक ने महाराज जी के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि यह कदम केवल सहायता नहीं बल्कि पीड़ितों के जीवन में नई आशा और संबल देने वाला है।

शिविर में स्थानीय लोगों को टीकाकरण, ब्लड शुगर टेस्ट, ब्लड प्रेशर जांच, चिकित्सकीय परामर्श जैसी सेवाएँ प्रदान की गईं। साथ ही, रोगियों को आवश्यकतानुसार एंटीबायोटिक्स, एनाल्जेसिक व अन्य जीवन रक्षक दवाएँ निःशुल्क वितरित की गईं।

अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों का परीक्षण कर उपचार व सुझाव दिए। डाॅ. अजय आर्य (मेडिसिन विभाग) ने विभिन्न रोगों का परीक्षण किया, डाॅ. योगेश आहूजा (हड्डी रोग विभाग) ने बारिश व फिसलन से लगी चोटों का उपचार किया, वहीं डाॅ. दीपांकर नयाल (सर्जरी विभाग) ने मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श दिया।

बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शिविर में पहुँचे और सेवाओं का लाभ उठाया। सामाजिक संस्थाओं व जनप्रतिनिधियों ने भी इस मानवीय पहल की सराहना की। शिविर की सफलता में जनसम्पर्क अधिकारी जितेन्द्र यादव, जयदीप नेगी, सिमरन अग्रवाल, दिनेश रतूड़ी व भूपेन्द्र रतूड़ी का विशेष योगदान रहा।

 
 
bottom of page