IAS तिवारी का सख्त रुख — गैंग बनाकर चलाए जा रहे झूठ के खिलाफ पेश किए सबूत
- Uttarakhandnews Network
- 17 अक्टू॰
- 1 मिनट पठन
देहरादून।उत्तराखंड में अपने निष्पक्ष, पारदर्शी और कर्मठ प्रशासनिक कार्यशैली के लिए पहचाने जाने वाले IAS बंशीधर तिवारी ने एक बार फिर अपने रुख से यह साबित कर दिया है कि वे सच्चाई और ईमानदारी के प्रतीक अधिकारी हैं।
सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ चल रही भ्रामक व आधारहीन खबरों को लेकर उन्होंने कड़ा कदम उठाया है। तिवारी ने एसएसपी देहरादून को औपचारिक शिकायत दर्ज कराते हुए दुष्प्रचार फैलाने वालों के खिलाफ पुख्ता डिजिटल सबूत भी सौंपे हैं।
उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि उनके खिलाफ यह संगठित दुष्प्रचार मुहिम किसी लॉबी सिस्टम या गैंग के तहत चलाई जा रही है, जिसका उद्देश्य न केवल उनकी व्यक्तिगत साख को नुकसान पहुँचाना बल्कि राज्य के प्रशासनिक माहौल को अस्थिर करना भी है।
बंशीधर तिवारी, जो हमेशा निष्पक्षता, सच्चाई और जनहित के लिए दृढ़ता से खड़े रहने वाले अधिकारी माने जाते हैं, ने पुलिस से इस षड्यंत्र में शामिल लोगों की पहचान कर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने दो टूक कहा —
“प्रशासनिक सेवा में ईमानदारी से काम करने वाले अधिकारियों की छवि धूमिल करने के प्रयास बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। सच्चाई को दुष्प्रचार से नहीं दबाया जा सकता।”
राज्य के प्रशासनिक हलकों में उनके इस कदम को ईमानदार सेवा भावना और पारदर्शी शासन की रक्षा के रूप में देखा जा रहा है।तिवारी ने फिर दिखाया कि सत्य के सामने झूठ और अफवाहें टिक नहीं सकतीं।







