top of page

गंगा तट पर हो रहा अवैध निर्माण, जिम्मेदार विभाग बना मूकदर्शक

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 31 अग॰ 2024
  • 2 मिनट पठन

ree

ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश में जिला प्राधिकरण गूंगा बहरा बना हुआ हैं। लगातार अवैध निर्माण का सिलसिला जारी है, बावजूद जिम्मेदार अधिकारी नोटिस की खानापूर्ति कर कार्यवाही से अपना पल्ला झाड़ते रहते है।


ree

ताजा मामला हरिद्वार रोड स्थित ऑटो विक्रम यूनियन के पास का है, जहां गंगा से कुछ ही दूरी पर आस्था पथ पर लगते हुए एक अवैध निर्माण किया जा रहा है। जिला प्राधिकरण कार्यवाही करने के नाम पर नोटिस दे कर इतिश्री कर रहा है। वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि एक आम आदमी अपने घर का निर्माण करता है तो प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत करने की बात कहते हुए निर्माण सील कर दिया जाता है। वहीं जब रसूखदार कोई निर्माण करता है तो उसको जिला प्राधिकरण के कुछ जिम्मेदार अधिकारी संरक्षण दे कर निजी लाभ के चलते बिना मानचित्र के अवैध निर्माण से नजर फेर लेते है। ऐसे में उत्तराखंड में जीरो टॉलरेंस की सरकार पर दाग लगना लाज़िम है।


ree

क्या कहते है जिम्मेदार...


एमडीडीए के सहायक अभियंता शशांक सक्सेना का कहना है कि उक्त भूमि पर हो रहा निर्माण संज्ञान में है, निर्माण करने वाले व्यक्ति के द्वारा अभी तक मानचित्र स्वीकृत नहीं करवाया गया हैं। नियमानुसार उक्त व्यक्ति को नोटिस जारी कर दस्तावेज प्रस्तुत करने का समय दिया गया है, एक हफ्ते के अंदर स्वीकृत मानचित्र और अन्य आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए, तो उक्त निर्माण पर सीलिंग की कार्यवाही की जाएगी। अब देखने वाली बात यह होगी कि हरिद्वार रोड पर चल रहे अवैध निर्माण पर जिला प्राधिकरण क्या कार्यवाही करता है। जिससे कहीं न कहीं आम जनता को सरकार और जिम्मेदार विभाग की कार्यवाही पर भरोसा होता दिखे।


उक्त भूमि पर पहले भी बनी हुई दुकान तत्कालीन HRDA ने की था ध्वस्त..


कई वर्षों पहले उक्त भूमि पर कुछ दुकानों का निर्माण किया गया था, जिसको अवैध पाए जाने पर HRDA ने ध्वस्त कर दिया था। जिसके बाद कई वर्ष उक्त भूमि खाली रही और अब किसी सांठ गांठ से यह निर्माण पुनः शुरू किया जा रहा है।

bottom of page