सभ्य समाज का निर्माण करने में गुरूजनों की महत्वपूर्ण भूमिका
- Uttarakhandnews Network
- 6 सित॰ 2024
- 1 मिनट पठन
UNN डेस्क।

श्यामपुर। गुरूजनों की महत्वपूर्ण भूमिका: शिक्षक दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब दून गंगा छिद्रवाला द्वारा गढ़ी श्यामपुर स्तिथ एवीएस कार्यालय में शिक्षकों के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्यामपुर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में अपनी सेवा देते हुए कई छात्र- छात्राओं को शिक्षा दे कर समाज के बेहतर से बेहतर मुकाम हासिल करने की प्रेरणा देने वाले गुरुजनों का सम्मान किया गया। रोटरी क्लब दून गंगा के अध्यक्ष रोटिरियन बलराज सिंह ने बताया कि समाज को एक बेहतर व्यक्तित्व वाला इंसान देने में गुरुजनों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। जिससे एक सभ्य समाज का निर्माण होता है।

इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष नेगी ने बताया कि श्यामपुर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में अपनी सेवा दे कर हजारों छात्र-छात्राओं के भविष्य को बनाने वाले शिक्षकों के सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षकों को पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया। वहीं अपने पढ़ाए हुए छात्रों से सम्मानित हो कर शिक्षक भी काफी गदगद हो गए। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में रत्न सिंह पंवार, हुकुम सिंह रांगड, गोविंद सिंह बिष्ट, विक्रम सिंह रांगड, वेद प्रकाश धस्माना आदि शामिल रहे। वहीं मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य आशीष बॉबी रांगड, राजेंद्र राणा बिट्टू, अर्जुन राणा और रोटरी क्लब से सचिव बृजेश विश्नोई, कोषाध्यक्ष पूरनचंद रमोला, अनुराग शर्मा, त्रिलोक, मोहर सिंह, कमल रावत, मोहन सिंह, हेमंत, के के थापा, मुकेश, प्रदीप चौधरी मौजूद रहे।







