top of page

बाबा के चोले में नाबालिक से कुकर्म की वारदात, पुलिस ने खंगाली हिस्ट्री

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 5 सित॰ 2024
  • 1 मिनट पठन
बाबा के चोले में नाबालिक से कुकर्म

ऋषिकेश। बाबा के चोले में नाबालिक से कुकर्म: नीलकंठ के एक आश्रम में रहने वाले नाबालिग के साथ कुकर्म करने का मामला सामने आया है। आश्रम के बाबा पर कुकर्म करने का आरोप लगा है। पुलिस ने सीडब्लूसी पौड़ी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि नाबालिग लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत नीलकंठ के एक आश्रम में तीन साल से रह रहा था। जो कक्षा आठ का छात्र है। आरोप है कि आश्रम में रहने वाला रंजन गिरि बाबा उसके साथ लगातार कुकर्म के वारदात कर रहा था। परेशान होकर नाबालिग आश्रम छोड़कर श्यामपुर ऋषिकेश पहुंच गया। जहां बाल संरक्षण आयोग की टीम ने मामले का संज्ञान लेकर जानकारी सीडब्लूसी पौड़ी को दी। जिसके बाद शिकायत पुलिस के पास पहुंची और मामले में कार्रवाई की गई। मामले में एक अन्य आरोपी बृजपाल का नाम भी सामने आया है। जिसकी जांच पुलिस कर रही है। बताया कि फिलहाल आरोपी को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। घटना की जानकारी नाबालिग के परिजनों को भी दे दी गई है। नाबालिग मुरादाबाद उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। नाबालिग को मेडिकल और बयान दर्ज करने के बाद बाल संरक्षण आयोग देहरादून भेज दिया गया है।

bottom of page