top of page

महिला स्वास्थ्य जागरूकता को नई दिशा दे रहा है इंदिरेश अस्पताल

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 17 सित॰
  • 2 मिनट पठन

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितम्बर) के अवसर पर शुरू हुए “स्वस्थ नारीः सशक्त परिवार अभियान” को श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज एवं श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने नई गति दी। महिला स्वास्थ्य पर केंद्रित इस अभियान के अंतर्गत अस्पताल में स्त्री रोग संबंधी कैंसर—ओवेरियन, यूटरस और सर्विक्स—पर विशेष जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। विशेषज्ञों ने महिलाओं को इन कैंसर के लक्षण, रोकथाम और उपचार के बारे में जीवन-रक्षक जानकारी दी।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर डॉ. मनोज गुप्ता (निदेशक, एसजीआरआरआईएम एंड एचएस), डॉ. अनिल मलिक (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक), डॉ. अजय पंडिता, डॉ. गौरव रतूड़ी और वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. अंजलि चौधरी उपस्थित रहे।

मुख्य वक्ता डॉ. यामिनी कंसल (एसोसिएट प्रोफेसर व गाइनोकोलॉजी ऑन्कोलॉजिस्ट) ने बताया कि शुरुआती लक्षणों को पहचानना बेहद जरूरी है। ओवेरियन कैंसर में लगातार पेट फूलना, भूख कम लगना और पेट दर्द; यूटरस कैंसर में रजोनिवृत्ति के बाद असामान्य रक्तस्राव; तथा सर्विक्स कैंसर में असामान्य सफेद पानी, संभोग के बाद रक्तस्राव और योनि दर्द प्रमुख संकेत माने जाते हैं। उन्होंने जोर दिया कि नियमित पैपस्मीयर टेस्ट, एचपीवी वैक्सीन और समय-समय पर स्त्री रोग विशेषज्ञ से परामर्श ही सुरक्षित रहने का सबसे कारगर उपाय है।

डॉ. मनोज गुप्ता ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस का यह अवसर हमें समाज के लिए ठोस पहल करने की प्रेरणा देता है। महिला स्वास्थ्य को मजबूत करना ही सशक्त परिवार की असली नींव है।”

अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले “व्यापक स्वास्थ्य पखवाड़ा कार्यक्रम” के अंतर्गत उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विभिन्न स्थानों पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे।

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल का यह प्रयास न केवल प्रदेश में महिला स्वास्थ्य जागरूकता को नई दिशा देगा, बल्कि यह संदेश भी देगा कि “स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार की आधारशिला है।”

 
 
bottom of page