चोरी का माल खरीदने वाला ज्वैलर्स और 2 चोर गिरफ्तार
- Uttarakhandnews Network
- 7 सित॰ 2024
- 1 मिनट पठन

रानीपोखरी। रानीपोखरी थाना क्षेत्र में जुलाई 2024 को ज्वेलर्स की दुकान से हुई चोरी का पुलिस और एसओजी ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी के आरोप में दो चोर और चोरी का माल खरीदने वाले एक ज्वेलर्स को गिरफ्तार किया है। चोरों के दो साथी अभी फरार हैं। जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा, एक चाकू, चार जिंदा कारतूस और आला नकब बरामद किए हैं। चोरों की निशान देही पर पुलिस ने जंगल में फेंकी गई आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी कब्जे में ले ली है। ज्वेलर्स के कब्जे से पुलिस ने एक किलो चांदी बारामद की है। आरोपियों की पहचान लालू और कृष्ण कुमार निवासी शाहजहांपुर, फरार आरोपियों की पहचान गंगा सिंह निवासी खीरी और चपेटा सिंह निवासी शाहजहांपुर के रूप में हुई है। जबकि ज्वेलर्स को मुजफ्फरनगर निवासी अमित के रूप में पहचाना गया है। पकड़े गए चोरों ने ज्वेलर्स की दुकान में चोरी करने का जुर्म कबूल किया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि रानीपोखरी थाना प्रभारी संदीप कुमार, विक्रम नेगी, मनवार नेगी, रघुवीर कपरुवान और एसओजी प्रभारी निरीक्षक शंकर बिष्ट की पूछताछ में चोरों ने बताया कि वह सहसपुर में भी एक चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। रानीपोखरी ज्वेलर्स की दुकान से चोरी की गई ज्वेलरी को उन्होंने मुजफ्फरनगर के ज्वेलर्स अमित को भेज दिया था। जिसके बदले उनको तीन लाख रुपए मिले थे। जिसे उन्होंने आपस में बांट लिया। फिलहाल आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।







