top of page

सरकारी बजट की कमी न ले ले राहगीरों की जान, हाइवे पर दुर्घटना की दावत दे रहे गहरे गहरे गड्ढे

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 10 सित॰ 2024
  • 1 मिनट पठन

बड़ी दुर्घटना के बाद जागेगा जिम्मेदार विभाग !

ree

श्यामपुर । हरिद्वार - ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्यामपुर रेलवे फाटक के पास का सड़क का डामर बह गया है। कुछ ही मीटर के पैच में सिर्फ अब गड्ढे बचे है, जिनमें रोजाना दोपहिया सवार रपटकर चोटिल हो रहे हैं। वहीं अन्य वाहन सवारों को भी यहां जान का खतरा बना हुआ है, बावजूद इसके एनएच डोईवाला गड्डों की मरम्मत तो दूर उन्हें आरबीएम से भरने को भी तैयार नहीं है। 

ree

श्यामपुर में राजमार्ग के हालात ऐसे हैं कि रेलवे फाटक से हाट बाजार तक करीब 600 मीटर के पैच में हर कदम पर दर्जनों खतरनाक गड्ढे हुए है। वहीं हाइवे के किनारों पर लगी इंटर लॉकिंग टाइल्स बैठ चुकी हैं। व्यस्ततम हाईवे पर किनारों से गुजरने वाले पैदल लोगों को भी हर वक्त दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने बताया कि एनएच डोईवाला विभाग से राजमार्ग को दुरुस्त करने की कई बार मांग कर चुके हैं, बावजूद जिम्मेदार विभाग इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है। जिससे बड़े हादसे होने की संभावना बनी हुई है। वहीं दूसरी और विभाग राजमार्ग सुधारीकरण के लिए बजट का रोना रो रहा है। 

ree

एनएच पीडब्लूडी के ईई नवनीत पांडेय ने बताया कि हाईवे के सुधारीकरण का इस्टीमेट बनाकर भेजा गया है। स्वीकृति मिलने के बाद हाईवे के खराब पैच को दुरुस्त कर दिया जाएगा, फिलहाल यही कहा जा सकता है कि जब तक एस्टीमेट पास नहीं होता तब तक लोगों को जोखिम भरे गड्ढों में सफर करने को मजबूर होना पड़ेगा।

bottom of page