महंत इंदिरेश अस्पताल की पहल: “स्वस्थ दिल – खुशहाल जीवन” का संदेश पहुँचा घर-घर
- Uttarakhandnews Network
- 28 सित॰
- 1 मिनट पठन
देहरादून। विश्व हृदय दिवस के अवसर पर रविवार सुबह श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग ने साइक्लोथॉन और वॉकथॉन का आयोजन कर दिल की सेहत का संदेश दिया। “डोन्ट मिस ए बीट” थीम पर आधारित इस जागरूकता अभियान में अस्पताल के सैकड़ों डॉक्टर और हेल्थ स्टाफ शामिल हुए। हाथों में स्लोगन लेकर निकली यह रैली लोगों को हृदय रोगों से बचाव और समय पर उपचार के महत्व का संदेश देती रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 6 बजे सूरी चौक से हुआ, जिसे मुख्य अतिथि डॉ. अजय कुमार आर्य (निदेशक चिकित्सा शिक्षा, उत्तराखंड) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली पुलिस लाइन, सिद्धार्थ रेसकोर्स और पीएनबी चौक से होकर पुनः सूरी चौक पर संपन्न हुई। इस मौके पर श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने आयोजन की सराहना की और टीम को शुभकामनाएँ दीं।
डॉ. अजय आर्य ने कहा – “स्वस्थ दिल, खुशहाल जीवन का मंत्र अपनाकर हर कोई लंबा और बेहतर जीवन जी सकता है।”
वहीं कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) तनुज भाटिया ने युवाओं से आह्वान किया – “पानी ज्यादा, तनाव कम – दिल रहेगा हरदम नरम।” उन्होंने धूम्रपान से दूरी और नियमित स्वास्थ्य जांच को हृदय रोगों से बचाव का कारगर उपाय बताया।
साइक्लोथॉन और वॉकथॉन के विजेताओं को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. रिचा शर्मा, डॉ. भावना प्रभाकर, डॉ. अनामिका गुप्ता, डॉ. मयंक अग्रवाल सहित फेकल्टी सदस्यों का अहम योगदान रहा।
वरिष्ठ सर्जन डॉ. आर.के. वर्मा और प्लास्टिक सर्जन डॉ. संजय साधू ने कहा – “दिल की सेहत हमारे अपने हाथ में है। समय रहते सावधान होकर हम गंभीर हृदय रोगों से बच सकते हैं।”
कार्यक्रम का संचालन सिमरन अग्रवाल ने किया।







