top of page

मेयर प्रत्याशी मास्टर जी का जनसंपर्क अभियान को मिल रहा भरपूर समर्थन

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 4 जन॰
  • 1 मिनट पठन
ree

ऋषिकेश। नगर निगम के चुनाव में मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी ने समर्थकों के साथ अमितग्राम गुमानीवाला के वार्ड नंबर 35 औश्र 36 में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने नगर के विकास के लिए लोगों से समर्थन मांगा।

शनिवार को मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी ने गुमानीवाला अमित ग्राम के वार्ड नंबर 35 और 36 में व्यापक जनसंपर्क किया। इस मौके उन्होंने लोगों से समर्थन देने की अपील की। कहा कि नगर के विकास के लिए चुनाव चिन्ह कुल्हाड़ी पर मुहर लगाएं।


उन्होंने लोगों से कहा कि राष्ट्रीय राजनीतिक दल राज्य के मूल निवासियों को सिर्फ वोट के रूप में उपयोग कर रहे हैं। उनकी राजनीतिक हैसियत को कम करने के प्रयास हो रहे हैं। इस बात को हमें समझना होगा। इस दौरान लोगों ने भी उनकी बातों का ध्यान से सुना और समर्थन का भरोसा दिया। इस मौके पर उनके साथ सुदेश भटट, दलीप नेगी, लालमणि रतूड़ी, विनोद चौहान, सतीश रावत, देवेंद्र बेलवाल, संदीप राणा, सुभाष जुगलाण आदि समर्थक मौजूद रहे। इसके अलावा नगर निगम ऋषिकेश के विभिन्न क्षेत्रों में भी दिनेश चंद्र मास्टर जी के समर्थकों ने लोगों से संपर्क कर समर्थन मांगा।

bottom of page