मिडटर्म फोनोकॉन-2025 ने दिया चिकित्सकों को संवाद, ज्ञान-विनिमय और व्यवहारिक अभ्यास का मजबूत मंच
- Uttarakhandnews Network
- 1 दिन पहले
- 1 मिनट पठन
ऋषिकेश (उत्तराखंड)। हिमालयन अस्पताल, जौलीग्रांट में देशभर के ईएनटी विशेषज्ञों ने वाणी विकारों के उपचार और नई तकनीकियों पर मंथन किया। “मिडटर्म फोनोकॉन-2025” शीर्षक से आयोजित इस राष्ट्रीय सम्मेलन में 250 से अधिक चिकित्सकों ने भागीदारी की। सम्मेलन में स्ट्रोबॉसकॉपी और नैरो बैंड इमेजिंग जैसी आधुनिक विधियों का लाइव प्रदर्शन किया गया, जो गले के कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों की जांच में क्रांतिकारी साबित हो रही हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में अनुसंधान और तकनीकी नवाचार का समावेश अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने ऐसे आयोजनों को चिकित्सा जगत के लिए ज्ञानवर्धक और समय की मांग बताया।
सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे डॉ. एस.एस. बिष्ट ने कहा कि यह मंच चिकित्सकों के संवाद, ज्ञान-विनिमय और नेटवर्किंग का प्रभावी अवसर साबित हुआ है