top of page

नगर पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने चेताया– अधूरे कामों से जनता और नहीं सहेगी परेशानियाँ

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 17 सित॰
  • 1 मिनट पठन

टिहरी/मुनिकीरेती- ढालवाला क्षेत्र में भारी बारिश से मची तबाही का सोमवार को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने खुद मौके पर जाकर जायजा लिया। नगर पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण और सभासदों के साथ पहुंचकर मंत्री ने क्षति का निरीक्षण किया और विभागीय अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि “जहाँ समस्या है, वहीं तुरंत समाधान चाहिए, ढिलाई कतई बर्दाश्त नहीं होगी।”

नगर पालिका परिषद की समीक्षा बैठक में सभासदों ने बारिश से सड़कों की दुर्दशा, जलभराव, घरों में मलबा घुसने और ढालवाला ड्रेनेज सिस्टम की नाकामी पर खुलकर अपनी बात रखी। सभासदों ने सिंचाई विभाग की लापरवाह कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि अधूरे और धीमे कामों से आम जनता भारी मुश्किलें झेल रही है।

स्थिति को गंभीर मानते हुए मंत्री ने अधिकारियों को तीन बड़े आदेश दिए—

  • क्षतिग्रस्त सड़कों की तुरंत मरम्मत हो

  • नालियों व जालों से दुर्घटनाओं का खतरा खत्म किया जाए

  • सामूहिक निरीक्षण कर त्वरित रिपोर्ट पेश की जाए

निरीक्षण और बैठक के दौरान एसडीएम आशीष घिल्डियाल, ईओ अंकिता जोशी, सभासद स्वाति पोखरियाल, विनोद सकलानी, लक्ष्मण भंडारी, ब्रिजेश गिरी, सचिन रस्तोगी, पूर्व पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी समेत सिंचाई, लोक निर्माण, वन और विद्युत विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

 
 
bottom of page