top of page

नेशनल हाइवे और वन क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी अभियान, नरेंद्रनगर वन विभाग ने दी सख्त चेतावनी

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 26 सित॰
  • 1 मिनट पठन

ऋषिकेश। नरेंद्रनगर वन प्रभाग के अंतर्गत शिवपुरी रेंज की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप वन क्षेत्र में बने एक अवैध टीन शेड को ध्वस्त कर दिया।


वन क्षेत्राधिकारी शिवपुरी रेंज विवेक जोशी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि एक व्यक्ति चोरी-छिपे कच्चे निर्माण को टीन शेड लगाकर पक्के निर्माण में बदल रहा है। क्षेत्रीय स्टाफ द्वारा पहले ही अतिक्रमणकारी को चेतावनी दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद उसने कल रात लगभग 100 वर्ग मीटर क्षेत्र में आवासीय स्वरूप का टीन शेड बना दिया। जिसे आज सुबह वन विभाग की टीम ने ध्वस्त कर दिया।


जोशी ने साफ कहा कि अतिक्रमण किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा। वर्तमान में आपदाओं के दृष्टिगत नदी-नालों के समीप विशेष रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है।


इस कार्रवाई में वन दरोगा दुलप सिंह भंडारी, राकेश रावत सहित रामकृष्ण शाह, सचिन रौतेला, अरविंद सिंह और नैना देवी आदि वन आरक्षी शामिल रहे।

 
 
bottom of page