top of page

नियमों से समझौता नहीं’ — एम.डी.डी.ए. उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी की सख्त चेतावनी

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 10 अक्टू॰
  • 1 मिनट पठन

देहरादून। मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एम.डी.डी.ए.) ने ऋषिकेश क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन से अधिक अवैध बहुमंज़िला व्यवसायिक एवं आवासीय निर्माणों पर सीलिंग की कार्रवाई की है। यह कदम शहर के सुनियोजित विकास और भवन निर्माण मानकों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया।


प्राधिकरण की संयुक्त प्रवर्तन टीम ने पुलिस बल की उपस्थिति में तुलसी देवी, हरजीत सिंह, जयराम सेमवाल, लालमणी भट्ट, रवी गुप्ता, विक्रम सिंह बिष्ट, प्रमोद सेमवाल, जय चौहान, सगुन शर्मा तथा प्रमोद चौहान द्वारा किए गए नियमविरुद्ध निर्माणों को सील किया।


एम.डी.डी.ए. के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि ऋषिकेश सहित पूरे प्राधिकरण क्षेत्र में अवैध निर्माणों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बिना स्वीकृति के किसी भी प्रकार का निर्माण अब सहन नहीं किया जाएगा। प्राधिकरण शहर के सुनियोजित एवं सुरक्षित विकास के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

 
 
bottom of page