पर्स से उड़ाए एक लाख रुपये, चोर की तलाश में जुटी पुलिस
- Uttarakhandnews Network
- 1 अप्रैल
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश। ऑटों में जा रही एक महिला के पर्स से टप्पेबाजों ने एक लाख रुपये निकाल लिए। शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

आशीर्वाद काॅलोनी गुमानीवाला निवासी एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रविवार को दोपहर करीब ढाई बजे वह अपने पति के साथ नटराज चौक से गुमानीवाला जाने के लिए ऑटो में बैठी। ऑटो में भीड़ अधिक थी। उनके पति आगे चालक के बराबर वाली सीट पर बैठ गए। वह पीछे की सीट पर बैठी थी। उन्होंने कंधे पर पर्स लटकाया था। जिसमें नकदी व कुछ अन्य सामान था। महिला ने बताया कि उनके अगल-बगल दो महिलाएं भी अपने दो छोटे बच्चों के साथ बैठी थी। जो रास्ते में एआरटीओ कार्यालय के समीप उतर गईं। कुछ देर बाद जब उसने अपना पर्स देखा तो एक लाख की नकदी गायब थी।
महिला ने बताया कि हाल में उन्होंने गुमानीवाला में मकान खरीदा था। सोमवार को मकान की एक और किश्त की रकम देनी थी। वह लंबगांव टिहरी से अपने गांव से पैसे लेकर आ रहे थे। प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश प्रदीप राणा ने बताया कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से संदिग्धों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। जल्द टप्पेबाजों को पकड़ लिया जाएगा।







