top of page

पर्स से उड़ाए एक लाख रुपये, चोर की तलाश में जुटी पुलिस

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 1 अप्रैल
  • 1 मिनट पठन

ree

ऋषिकेश। ऑटों में जा रही एक महिला के पर्स से टप्पेबाजों ने एक लाख रुपये निकाल लिए। शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

ree

आशीर्वाद काॅलोनी गुमानीवाला निवासी एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रविवार को दोपहर करीब ढाई बजे वह अपने पति के साथ नटराज चौक से गुमानीवाला जाने के लिए ऑटो में बैठी। ऑटो में भीड़ अधिक थी। उनके पति आगे चालक के बराबर वाली सीट पर बैठ गए। वह पीछे की सीट पर बैठी थी। उन्होंने कंधे पर पर्स लटकाया था। जिसमें नकदी व कुछ अन्य सामान था। महिला ने बताया कि उनके अगल-बगल दो महिलाएं भी अपने दो छोटे बच्चों के साथ बैठी थी। जो रास्ते में एआरटीओ कार्यालय के समीप उतर गईं। कुछ देर बाद जब उसने अपना पर्स देखा तो एक लाख की नकदी गायब थी।


महिला ने बताया कि हाल में उन्होंने गुमानीवाला में मकान खरीदा था। सोमवार को मकान की एक और किश्त की रकम देनी थी। वह लंबगांव टिहरी से अपने गांव से पैसे लेकर आ रहे थे। प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश प्रदीप राणा ने बताया कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से संदिग्धों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। जल्द टप्पेबाजों को पकड़ लिया जाएगा।

bottom of page