11 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
- Uttarakhandnews Network
- 30 अग॰ 2024
- 1 मिनट पठन
अपडेट करने की तारीख: 4 सित॰ 2024
रानीपोखरी। रानीपोखरी थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने 11 पेटी शराब बरामद की है। शराब तस्करी में इस्तेमाल एक कार भी पुलिस ने कब्जे में लेकर सीज की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
रानीपोखरी थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस आज भोगपुर के पास चैकिंग कर रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध कार को पुलिस ने चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर कार का ड्राइवर उतरकर भागने लगा। शक होने पर पुलिस में कुछ दूरी तक पीछा करने के बाद ड्राइवर को रोक लिया। तलाशी लेने पर कार के अंदर से पुलिस को शराब बरामद हुई। पूछताछ करने पर ड्राइवर की पहचान सुमित रमोला निवासी नरेंद्र नगर के रूप में हुई है। आरोपी ने शराब तस्करी का जुर्म कबूल किया है। शराब कहां से कहां सप्लाई होनी थी। इसकी जानकारी के लिए पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कार को भी सीज किया गया है।







