धामी सरकार ने 18 नेताओं को सौंपे दायित्व, बनाए दर्जधारी राज्यमंत्री
- Uttarakhandnews Network
- 5 अप्रैल
- 2 मिनट पठन
धामी सरकार ने 18 नेताओं को सौंपे दायित्व, बनाए दर्जधारी राज्यमंत्री
उत्तराखंड में दायित्व की आस लगाए बैठे नेताओं के लिए खुशखबरी, धामी सरकार ने 18 नेताओं को बांटे दायित्व

ऋषिकेश। एक बार फिर से धामी सरकार ने दायित्वों की पोटली खोली है. इस बार 18 नेताओं को दायित्व सौंपे हैं. जिसमें कई नेताओं के नाम शामिल हैं, जो लंबे समय से दायित्व बंटवारे का इंतजार कर रहे थे. इससे पहले बीती 1 अप्रैल को सीएम धामी ने 20 नेताओं को दायित्व सौंपे थे.
सीएम धामी ने एक हफ्ते में दूसरी बार खोली दायित्वों की पोटली:वहीं, अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक हफ्ते के भीतर दूसरी बार यानी आज 4 अप्रैल को दायित्व बंटवारे की लिस्ट जारी की है. इस बार 18 बीजेपी नेताओं को विभागीय दायित्व सौंपे गए हैं. इस संबंध में सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कई नेताओं को दायित्व सौंपे हैं. इससे प्रदेश में विभागीय जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आएगी. साथ ही उनके प्रभावी अनुश्रवण में भी मदद मिलेगी.
पार्टी के प्रति कर्तव्यनिष्ठा निभाने पर दूसरी बार मिला सुरेन्द्र मोघा को दायित्व, बने दर्जधारी राज्यमंत्री
इन नेताओं को मिला दायित्व :
बलवीर घुनियाल उपाध्यक्ष, जड़ी-बूटी सलाहकार समिति
सुरेंद्र मोघा उपाध्यक्ष, उत्तराखंड पशु कल्याण बोर्ड
भुवन विक्रम डबराल उपाध्यक्ष, जड़ी-बूटी सलाहकार समिति
सुभाष बर्थवाल उपाध्यक्ष, राज्य निर्माण आंदोलनकारी सम्मान परिषद
पुनीत मित्तल उपाध्यक्ष, नगरीय पर्यावरण संरक्षण परिषद
गिरीश डोभाल उपाध्यक्ष, प्रदेशीय मौन परिषद
गीताराम गौड उपाध्यक्ष, उत्तराखंड जनजाति सलाहकार परिषद
जयपाल उपाध्यक्ष, उत्तराखंड राज्य उच्च शिक्षा उन्नयन समिति
देशराज कर्णवाल उपाध्यक्ष, समाज कल्याण योजनाएं एवं अनुश्रवण समिति
अजीत चौधरी उपाध्यक्ष, उत्तराखंड राज्य किसान आयोग
प्रताप सिंह पंवार उपाध्यक्ष, राज्य औषधीय पादप बोर्ड
जगत सिंह चौहान उपाध्यक्ष, राज्य स्तरीय लघु सिंचाई सलाहकार समिति
गीता रावत अध्यक्ष, राज्य स्तरीय सतर्कता समिति
शंकर कोरंगा उपाध्यक्ष, राज्य स्तरीय जलागम परिषद
महेश्वर सिंह महरा उपाध्यक्ष, चाय विकास सलाहकार परिषद
सरदार मनजीत सिंह सह अध्यक्ष, प्रदेश स्तरीय गन्ना विकास सलाहकार समिति
नवीन वर्मा उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष, वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद्
अशोक नबयाल उपाध्यक्ष, उत्तराखंड जनजाति सलाहकार परिषद
पार्टी के प्रति कर्तव्यनिष्ठा निभाने पर दूसरी बार मिला सुरेन्द्र मोघा को दायित्व, बने दर्जधारी राज्यमंत्री







