top of page

फिजियोथेरेपी जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने का विज्ञान : इन्दिरेश अस्पताल

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 8 सित॰
  • 1 मिनट पठन

देहरादून। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में सोमवार को वल्र्ड फिजियोथेरेपी दिवस बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ पैरामैडिकल एंड एलाइड हेल्थ साइंसेज की ओर से आयोजित इस भव्य आयोजन में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया।

इस वर्ष दिवस की थीम “हेल्दी एजिंग – स्वस्थ बुढ़ापा” रही। पोस्टर प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को न सिर्फ़ प्रेरित किया बल्कि हर आयु में फिट और सक्रिय रहने का संदेश भी दिया।

विजेताओं को सम्मानपोस्टर प्रतियोगिता में बीपीटी के शोहेब प्रथम, निधि द्वितीय और सान्या तृतीय स्थान पर रहीं। विजेताओं को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया।

आध्यात्मिक आशीर्वाद और संदेशकार्यक्रम में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने आयोजकों और प्रतिभागियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि फिजियोथेरेपी न सिर्फ़ रोगों से मुक्ति का माध्यम है बल्कि यह स्वस्थ और आत्मनिर्भर जीवन जीने का संबल है।

सांस्कृतिक झलक और युवा जोशगणेश वंदना, कविता पाठ, नुक्कड़ नाटक और देश की विविध संस्कृतियों को दर्शाते गीत-संगीत ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया। बॉलीवुड गीतों पर छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों ने युवाओं में उत्साह भर दिया।

शैक्षणिक और चिकित्सा नेतृत्व की उपस्थितिकार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. आर.पी. सिंह, डॉ. अनिल मलिक, डॉ. अजय पंडिता, डॉ. कीर्ति सिंह, डॉ. शारदा शर्मा और डॉ. नीरज कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

 
 
bottom of page