top of page

पुलिस ने ली होटल रेस्टोरेंट और राफ्टिंग संचालकों और मालिकों की बैठक

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 12 सित॰ 2024
  • 1 मिनट पठन

ree

ऋषिकेश। अपराधिक वारदातों को रोकने के लिए मुनिकीरेती थाना पुलिस गंभीर नजर आ रही है। पुलिस ने आज थाने में होटल रेस्टोरेंट और राफ्टिंग संचालकों और मालिकों की बैठक की। जिसमें उनको कई प्रकार के दिशा निर्देश देकर पालन करने के निर्देश दिए। निर्देशों का पालन नहीं करने पर पुलिस ने संचालकों को कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

गुरुवार को इंस्पेक्टर रितेश शाह ने होटल रेस्टोरेंट और राफ्टिंग संचालकों और मालिकों को थाने में बुलाया। जहां उनके साथ पुलिस ने बैठक की। बैठक में आपराधिक वारदातों को रोकने के लिए पुलिस ने संचालकों के साथ विचार विमर्श किया। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि बैठक में सभी होटल रेस्टोरेंट और राफ्टिंग संचालकों को अपने कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए निर्देशित किया गया है। काम करने वाले सभी कर्मचारियों का सत्यापन करने के लिए भी कहा है। इसके अलावा गेस्ट की डिटेल रजिस्टर में पूरी तरीके से अंकित करने और विदेशी गेस्ट का फॉर्म सी भरकर एलआईयू और पुलिस को जानकारी देने के लिए भी निर्देशित किया है। होटल में मादक पदार्थों और शराब का सेवन गेस्टों को नहीं कराने की अपील भी की। राफ्टिंग संचालकों को प्रशिक्षित गाइड ही रखने के निर्देश दिए। क्षेत्र में जितने भी कंपनियां हैं उनकी राफ्ट की डिटेल थाने में उपलब्ध कराने के लिए कहा। दिन ढलने के बाद गंगा में राफ्टिंग नहीं करने के निर्देश भी दिए। इंस्पेक्टर ने बताया कि निर्देशों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

bottom of page