पैनेशिया हॉस्पिटल में रजत जयंती समारोह, रणवीर सिंह चौहान ने दी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ
- Uttarakhandnews Network
- 10 नव॰
- 2 मिनट पठन
देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के शुभ अवसर पर रविवार को रिस्पना पुल स्थित पैनेशिया हॉस्पिटल में एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी अमित ओबेरॉय को सम्मानित कर उनके योगदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य आंदोलन के अमर शहीदों को नमन एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे अमित ओबेरॉय का स्वागत हॉस्पिटल के संस्थापक निदेशक रणवीर सिंह चौहान ने किया।
इस अवसर पर चौहान ने प्रदेशवासियों को रजत जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “9 नवम्बर का दिन उत्तराखंडवासियों के लिए गर्व और गौरव का प्रतीक है। यह केवल राज्य निर्माण की नहीं, बल्कि उन असंख्य आंदोलनकारियों के त्याग और संघर्ष की याद दिलाता है जिन्होंने इस राज्य के अस्तित्व के लिए वर्षों तक संघर्ष किया।”
उन्होंने आगे कहा कि “उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है क्योंकि यहाँ के कण–कण में आस्था बसती है। गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ, हरिद्वार और हेमकुंड साहिब जैसे पवित्र तीर्थ इस भूमि की पहचान हैं। साथ ही यह वीरभूमि भी है, जहाँ के सपूत देश की सीमाओं की रक्षा में सदैव अग्रणी रहे हैं।”
मुख्य अतिथि ओबेरॉय ने अपने उद्बोधन में कहा कि “उत्तराखंड राज्य का निर्माण एक दीर्घ जनसंघर्ष का परिणाम है। राज्य की असली शक्ति इसके जागरूक नागरिक और युवा हैं, जिन्हें अब विकास और जनसेवा के पथ पर एकजुट होकर आगे बढ़ना होगा।”
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में डॉ. आर.सी. रावत (CMS), डॉ. सुनील भट्ट (MD, Medicine), डॉ. अविरल डोभाल (Orthopaedic Surgeon), डॉ. स्वाति कोहली (MS, Gynaecologist), डॉ. सोनल सिंगल (Anaesthesia & Critical Care), डॉ. केतन गुजराल (MCh, Neurosurgery – Gold Medalist), एडमिन रोहित चंदेल, मार्केटिंग हेड चन्दरपाल नेगी, गौरव जायसवाल सहित पूरी पैनेशिया टीम मौजूद रही।
समारोह का समापन राज्य की समृद्धि और प्रगति की कामना के साथ किया गया।







