top of page

ऋषिकेश बना किकबॉक्सिंग का अखाड़ा, अस्मिता लीग से नॉर्थ जोन चयन

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 16 दिस॰
  • 1 मिनट पठन

ऋषिकेश। वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के तत्वावधान में तीर्थ नगरी ऋषिकेश स्थित डी.एस.बी. इंटरनेशनल स्कूल में 111वीं खेलो इंडिया अस्मिता किकबॉक्सिंग लीग 2025–26 का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन नॉर्थ जोन किकबॉक्सिंग लीग, जम्मू के लिए किया गया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी आगामी नॉर्थ जोन प्रतियोगिता में जम्मू में प्रतिभाग करेंगे, जो उनके खेल करियर के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है।


विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य मंत्री सुरेंद्र मोगा एवं राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने प्रतिभागी बेटियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहने का माध्यम है और इससे खिलाड़ियों का सर्वांगीण विकास होता है।


कार्यक्रम आयोजक शिवानी फाइट क्लब के अध्यक्ष सत्यवीर सिंह तोमर ने बताया कि इस लीग में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से लगभग 350 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन 22 से 25 जनवरी तक जम्मू में आयोजित होने वाली नॉर्थ जोन किकबॉक्सिंग लीग के लिए किया गया है।


इस अवसर पर उत्तराखंड एमेच्योर किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कोटनाला, शिवानी देवभूमि फाइट क्लब के कोषाध्यक्ष विपिन डोगरा, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रतीक कालिया, राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र भटनागर, प्रदेश महिला अध्यक्ष विजया पुरोहित, प्रदेश कार्यक्रम संयोजक आलोक चावला, नगर अध्यक्ष पंकज कश्यप, क्रीड़ा भारती के दिनेश पैन्यूली सहित ओम प्रकाश गुप्ता, शेर सिंह थापा, नेशनल रेफरी कृष्णा कुमार, सुधीर, तन्नू, रवीना, संदीप और प्रिया वर्मा समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

 
 
bottom of page