top of page

ऋषिकेश के होनहारों ने वाको इंडिया जूनियर चैंपियनशिप में चमकाया तिरंगा

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 26 सित॰
  • 1 मिनट पठन

ऋषिकेश। हिमाचल प्रदेश की नौनी यूनिवर्सिटी में 22 से 26 सितंबर तक आयोजित वाको इंडिया जूनियर नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में तीर्थ नगरी ऋषिकेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन किया।

ऋषिकेश की दिव्यता मान ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया, वहीं जाह्नवी कालिया और वंशिका जोशी ने रजत पदक जीतकर कुल तीन पदक अर्जित किए। इस उपलब्धि से राज्य का गौरव और ऊँचा हुआ है।

देवभूमि ऋषिकेश मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर की कोच शिवानी गुप्ता ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में देशभर के 28 राज्यों से लगभग 1200 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

खिलाड़ियों की इस सफलता पर वाको इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल, वाको उत्तराखंड एमेच्योर किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कोटनाला, पूर्व वर्किंग प्रेसिडेंट ओम प्रकाश मल, महासचिव सतेंद्र कुमार और नेशनल कोच विपिन डोगरा ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

 
 
bottom of page