top of page

दुखद: गढ़वाली हास्य कलाकार घनानंद नहीं रहे...

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 11 फ़र॰
  • 1 मिनट पठन

ree

ऋषिकेश। उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक कलाकार हास्य कलाकार घन्ना भाई (घनानंद) अब हमारे बीच नहीं रहें.लंबी बीमारी के बाद आज उनका निधन हो गया


उत्तराखंड रंगमंच के मझे हुए कलाकार घन्ना भाई का जन्म 1953 में पौड़ी के गगोड़ गांव में हुआ.उनकी शिक्षा कैंट बोर्ड लैंसडाउन जिला पौड़ी गढ़वाल से हुई.घन्ना भाई ने हास्य कलाकार के रूप में अपने सफर की शुरुआत 1970 में रामलीलाओं में नाटकों से किया.1974 में घनानंद ने रेडियो और बाद में दूरदर्शन के साथ साथ गढ़वाली ओर कुमाऊनी की कई फिल्मों में हास्य कलाकार के रूप में काम किया ।


.लंबी बीमारी के बाद देहरादून के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली.ईश्वर दिवंगत आत्मा कों शांति प्रदान करें परिजनों इष्ट मित्रों और उनके चाहने वालों को इस आसहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करें।

bottom of page