top of page

योग भारतम् फाउंडेशन के समिट में विद्वानों और योगाचार्यों ने साझा किए अपने विचार

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 15 अक्टू॰
  • 1 मिनट पठन

ऋषिकेश। योग नगरी ऋषिकेश में योग भारतम् फाउंडेशन द्वारा भारत योग ओलंपिक समर्थन समिट का आयोजन किया गया। इस समिट में दर्जनों प्रतिभागियों ने भारत से भारत योग ओलंपिक की शुरुआत के विचार का समर्थन किया और अपने महत्वपूर्ण विचार साझा किए।


समिट का मुख्य उद्देश्य यह है कि योग का ओलंपिक भारत से प्रारंभ हो और विश्व मंच पर भारत इसकी अगुवाई करे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों और विद्वानों ने इस पहल को ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण कदम बताया।


फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष डॉ. प्रियंका पटेल ने कहा कि "योग केवल स्वास्थ्य का साधन नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति और जीवनशैली की धरोहर है। भारत योग ओलंपिक की शुरुआत भारत से होना, विश्व को भारतीय परंपरा और योग की वैश्विक स्वीकार्यता का संदेश देगा।"


योग भारतम् फाउंडेशन से जुड़े डॉ. सूरज नोटियाल एवं डॉ. राजे नेगी ने आश्वासन दिया कि इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत योग ओलंपिक के लिए प्रयास जारी रहेंगे।

 
 
bottom of page