top of page

कुंभ मेला क्षेत्र में सुरक्षा और सुव्यवस्था कायम, आयोजनों की तैयारियां सुचारू

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 15 सित॰
  • 1 मिनट पठन

हरिद्वार, 15 सितंबर 2025 – जिला प्रशासन ने कुंभ मेला क्षेत्र लालजीवाला को अवैध अतिक्रमण से पूरी तरह मुक्त करा दिया है। उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि शासन के निर्देशों और जिलाधिकारी के निर्देशन में तहसील हरिद्वार तथा पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की।

उप जिलाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में लगभग 200 झुग्गियां और झोपड़ियां बनाई गई थीं। सिंचाई विभाग द्वारा 20 दिन पूर्व अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया गया था, लेकिन अतिक्रमणकर्ता नोटिस का पालन नहीं कर रहे थे।

पुलिस क्षेत्राधिकारी एसएस नेगी के नेतृत्व में गठित टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी अवैध झोपड़ियों और झुग्गियों को हटाया। इस कार्रवाई से कुंभ मेला क्षेत्र की सुरक्षा और सुव्यवस्था सुनिश्चित हुई और आगामी आयोजनों के लिए क्षेत्र तैयार हो गया।

 
 
bottom of page