top of page

सत्र: राष्ट्रीय मूल्यों और उत्कृष्टता की राह पर आगे बढ़ेगा एसआरएचयू का नया शैक्षणिक सत्र

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 29 अग॰
  • 1 मिनट पठन

देहरादून। स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जौलीग्रांट में शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत ‘दीक्षारंभ’ ओरिएंटेशन कार्यक्रम के साथ हुई। इस गरिमामयी समारोह ने विश्वविद्यालय प्रांगण को ऊर्जा, उत्साह और नई उम्मीदों से भर दिया।


कार्यक्रम के दौरान स्कूल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, योगा साइंसेज, फार्मास्यूटिकल साइंसेज, बॉयोसाइंसेज, मैनेजमेंट स्टडीज, पैरामेडिकल तथा पुस्तकालय एवं सूचना प्रबंधन केंद्र में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं का औपचारिक स्वागत किया गया।


‘दीक्षारंभ’ का उद्देश्य विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की शिक्षण परंपराओं, मूल्यों, अनुशासन, शोध अवसरों, छात्र-कल्याण योजनाओं तथा सामाजिक उत्तरदायित्व से परिचित कराना था, जिससे वे आत्मविश्वास के साथ अपने शैक्षणिक सफर की शुरुआत कर सकें।


इस अवसर पर कुलपति प्रो. (डॉ.) राजेंद्र डोभाल ने छात्रों को प्रेरक संबोधन देते हुए कहा कि—

“ज्ञान, अनुशासन और सेवा की भावना ही विद्यार्थियों को उनके जीवन पथ पर सफलता दिलाती है। यही भाव उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक और श्रेष्ठ मानव बनाता है।”


साथ ही, प्रति कुलपति डॉ. ए.के. देवरारी, महानिदेशक शैक्षणिक विकास डॉ. विजेंद्र चौहान तथा लेफ्टिनेंट जनरल (रिटा.) डॉ. दलजीत सिंह ने भी छात्रों का मार्गदर्शन किया और उन्हें उत्कृष्टता की राह पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।


कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के डीन, फैकल्टी सदस्य और विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

 
 
bottom of page