top of page

SGRRU की स्वास्थ्य सेवा मुहिम बनी कलियर में उम्मीद की किरण

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 4 दिन पहले
  • 2 मिनट पठन

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय एवं श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून के सौजन्य से सोमवार, 03 नवम्बर 2025 को पिरान कलियर स्थित हज हाउस में कैंसर जागरूकता एवं निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया।इस शिविर में 1581 से अधिक मरीजों ने निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने स्वास्थ्य परामर्श प्रदान किया और निःशुल्क दवाइयाँ वितरित कीं।

शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि सूफी राशिद (गद्दीनशीन कलियर शरीफ), सलीम चेयरमैन कलियर शरीफ एवं वरिष्ठ समाजसेवक आदिल फरीदी ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर सूफी राशिद ने कहा कि

“इंसानियत की सेवा सबसे बड़ी इबादत है और श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने इस इबादत को अमल की सूरत में दुनिया के सामने पेश किया है।”

 

उन्होंने श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा से अस्पताल आमजन के स्वास्थ्य हित में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है।

वरिष्ठ समाजसेवक आदिल फरीदी ने कहा कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से समय-समय पर ऐसे शिविर आयोजित किए जाते हैं, जिससे बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रवासी लाभान्वित होते हैं।

शिविर में कैंसर सर्जरी विभाग के वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. रचित आहूजा ने कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों, रोकथाम एवं समय पर उपचार के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी।

शिविर में मौजूद रहे विशेषज्ञ चिकित्सक

कैंसर सर्जरी: डॉ. रचित आहूजा

न्यूरोलॉजी: डॉ. आरती रावत

हृदय रोग: डॉ. जयकृत चौधरी

आईवीएफ एवं स्त्री रोग: डॉ. अंशिका

मेडिसिन: डॉ. नियाज अहमद, डॉ. सितांशु

बाल रोग: डॉ. शाबान

नाक-कान-गला: डॉ. फात्मा अंजुम

नेत्र रोग: डॉ. प्रियंका गुप्ता

मनोरोग: डॉ. मोहन ध्यानी

हड्डी रोग: डॉ. आदित्य कुमार

सर्जरी: डॉ. शाहा तौसीफ

दंत रोग: डॉ. हिमानी पैन्यूली

फिजियोथैरिपी: डॉ. शमा, डॉ. बरखा

त्वचा एवं यौन रोग: डॉ. एस.डी.एस. रावत

शिविर को सफल बनाने में गोल्डन भाई, शहजाद भाई, मेहरबान भाई, दिनेश रतूड़ी, हरीशंकर गौड़, सुहेब खान (जनसंपर्क अधिकारी) सहित कई समाजसेवकों का विशेष सहयोग रहा।

शिविर में निःशुल्क ईसीजी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर जाँच की गई तथा मरीजों को निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की गईं।

 
 
bottom of page