top of page

जागरूक: रिपोर्टिंग पर SGRRU ने चलाया अभियान, मरीजों व स्वास्थ्यकर्मियों को किया जागरूक

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 20 सित॰
  • 2 मिनट पठन

देहरादून। श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज (एसजीआरआरआईएमएण्डएचएस), देहरादून में राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह 2025 का आयोजन बड़े उत्साह और धूमधाम से किया गया। 17 से 23 सितंबर तक आयोजित इस सप्ताह का उद्देश्य दवाइयों के सही उपयोग, उनके दुष्प्रभाव, भ्रांतियों तथा रोगी सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारियों को आम जनता और स्वास्थ्यकर्मियों तक पहुँचाना रहा।


शनिवार को सप्ताह के तीसरे दिन वाॅकथॉन निकाला गया, जिसमें एमबीबीएस छात्र-छात्राओं ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर दवा सुरक्षा और एडवर्स ड्रग रिएक्शन (एडीआर) के प्रति जागरूकता फैलाई। इस अवसर पर संस्थान के माननीय चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने स्वयं विद्यार्थियों से संवाद कर उन्हें प्रेरित किया कि वे रोगी सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें और किसी भी प्रतिकूल दवा प्रतिक्रिया की तुरंत रिपोर्ट करें।


फार्माकोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. शक्ति बाला दत्ता ने बताया कि फार्माकोविजिलेंस सप्ताह हर साल 17 से 23 सितंबर तक मनाया जाता है। इसका मकसद है मरीजों और चिकित्सकों को यह समझाना कि दवाइयाँ जीवन रक्षक हैं, लेकिन उनके सुरक्षित उपयोग की जानकारी होना भी उतना ही जरूरी है। उन्होंने एडीआर के उदाहरण साझा करते हुए बताया कि एंटीबायोटिक से एलर्जी, दर्द निवारक दवाओं के अत्यधिक प्रयोग से अल्सर, ब्लड प्रेशर की दवाओं से चक्कर आना और शुगर की दवाओं से हाइपोग्लाइसीमिया जैसी समस्याएँ सामने आ सकती हैं।


निदेशक डॉ. मनोज कुमार गुप्ता और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गौरव रतूड़ी ने भी कहा कि एडीआर रिपोर्टिंग स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने की दिशा में बेहद अहम कदम है। इसी क्रम में अस्पताल परिसर में मरीजों के बीच बैनर व पैम्फलेट भी वितरित किए गए।


फार्माकोलॉजी विभाग का एडीआर निगरानी केंद्र हर महीने प्राप्त रिपोर्टों को भारतीय फार्माकोलॉजी आयोग, गाजियाबाद को भेजता है। इस अभियान में विभाग के संकाय सदस्य—डॉ. सुमन बाला, डॉ. शालू बावा, डॉ. रश्मि सिंगला, डॉ. कविता, डॉ. भावना, डॉ. छवि जैन, डॉ. श्रुति मल्होत्रा, बिपिन टम्टा और तकनीकी कर्मचारियों ने सक्रिय योगदान दिया।

 
 
bottom of page