top of page

नूपुर गोयल बोलीं – समाज सेवा ही संस्था का ध्येय, जनकल्याण को मिलेगी नई गति

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 30 अग॰
  • 1 मिनट पठन

ऋषिकेश। नगर निगम सामुदायिक भवन,

मायाकुंड का जीर्णोद्धार जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल के सहयोग से पूरा किया गया। इसके लिए जनवरी माह में 43 लाख रुपए का फंड पास किया गया था। जीर्णोद्धार के बाद शनिवार को भवन का लोकार्पण नीरजा देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से किया गया।


सामुदायिक भवन के शुभारंभ पर मेयर शंभू पासवान, विधायक प्रेमचंद अग्रवाल, महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, आईएएस अधिकारी हर्षित (डोईवाला मजिस्ट्रेट) और पार्षद माधवी गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।


संस्था की संस्थापक नूपुर गोयल ने कहा कि संस्था का सदैव यही उद्देश्य रहा है कि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को लाभ पहुंचाया जा सके। इसी भाव के साथ संस्था निरंतर समाज सेवा के कार्यों में प्रयासरत है।


मौके पर अंजना, शिखा, अनुसूया, उन्नति, गरिमा, करीना, प्रियांशु, सतीश अग्रवाल, रमेश एवं जन औषधि केंद्र से राजा नेगी मौजूद रहे। कार्यक्रमका संचालन डॉ. सुनील थपलियाल ने किया।



ट्रस्ट ने की समाजहित में कई सेवाओं की शुरुआत

निशुल्क फिजियोथैरेपी सेंटर जरूरतमंद बच्चों के लिए शिक्षा केंद्र कंप्यूटर क्लास महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण केंद्र

 
 
bottom of page