top of page

श्री दरबार साहिब में विधानसभा अध्यक्ष ने सराहा एसजीआरआर संस्थानों का जनसेवा और शिक्षा में योगदान

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 11 नव॰
  • 1 मिनट पठन

देहरादून। उत्तराखण्ड विधानसभा की अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूड़ी भूषण ने मंगलवार को श्री दरबार साहिब में मत्था टेका और श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज से शिष्टाचार भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर श्री दरबार साहिब की परंपरा के अनुसार उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।


भेंट के दौरान श्रीमती ऋतु खंडूड़ी भूषण और श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज के बीच उत्तराखण्ड राज्य के समसामयिक विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। श्री महंत ने जानकारी दी कि श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय का आउट कैंपस जल्द ही कोटद्वार में शुरू होने जा रहा है, जहां पैरामेडिकल और नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की गई है। इससे कोटद्वार और आसपास के क्षेत्रों के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के नए अवसर प्राप्त होंगे।


इसी क्रम में यह भी बताया गया कि मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों के लिए श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय का मनोरोग एवं सामुदायिक चिकित्सा विभाग एक विशेष अभियान चलाएगा। अभियान के पहले चरण में डेटा संग्रहण और मानसिक विकारों के कारणों पर अध्ययन किया जाएगा, जबकि दूसरे चरण में विशेषज्ञ चिकित्सक इन बच्चों का उपचार करेंगे।


श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने यह भी अवगत कराया कि निकट भविष्य में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के सहयोग से कोटद्वार क्षेत्र में विशाल कैंसर जागरूकता एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा।


विधानसभा अध्यक्ष ने चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में एसजीआरआर विश्वविद्यालय और संबद्ध संस्थानों द्वारा किए जा रहे जनकल्याण कार्यों की सराहना की और श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज को संस्थानों के उत्कृष्ट संचालन हेतु बधाई दी।

 
 
bottom of page