एसएसपी टिहरी ने की प्रेस वार्ता, नशे और साइबर क्राइम को रोकने के लिए कई बातें
- Uttarakhandnews Network
- 16 सित॰ 2024
- 2 मिनट पठन

ऋषिकेश। जनपद टिहरी के एसएसपी आयुष अग्रवाल नशा तस्करों और साइबर अपराधियों के खिलाफ काफी सख्त नजर आ रहे हैं। उन्होंने नशा तस्करों पर प्रभावी कार्रवाई करने का टास्क एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स को दिया है। साइबर सेल को ऑनलाइन फ्रॉड से संबंधित शिकायतों पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। एक महीने में रिजल्ट नहीं मिलने पर एसएसपी ने एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स और साइबर सेल में तैनात अधिकारियों को ट्रांसफर करने की चेतावनी दी है।
एसएसपी आयुष अग्रवाल मुनिकीरेती क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सीआईयू साइबर सेल और एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स की टीम के साथ बैठक की। बैठक के बाद एसएसपी ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने बताया कि नशा युवाओं के जीवन को बर्बाद कर रहा है। इसलिए नशा तस्करों को चिन्हित कर उन पर प्रभावी कार्रवाई करने का टास्क एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स को दिया गया है। जरूरत पड़ने पर नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए नशा तस्करों के संपत्ति को भी जप्त करने के लिए कहा है। ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो रहे पीड़ितों की मदद के लिए शिकायत मिलते ही केस रजिस्टर कर जल्द खुलासा करने के निर्देश साइबर सेल को दिए हैं। एक महीने का समय प्रभावी कार्रवाई करके दिखाने के लिए दिया गया है। यदि समय सीमा में एमपी नारकोटिक टास्क फोर्स और साइबर सेल प्रभावी कार्रवाई नहीं करते तो इन दोनों विभागों में तैनात्मक अधिकारियों के ट्रांसफर किए जाएंगे। क्षेत्र के सभी गंगा घाटों पर निरीक्षण कर जल पुलिस को तत्परता से ड्यूटी करने के निर्देश दिए हैं। भद्रकाली से पीडब्ल्यूडी की ओर आने वाले खतरनाक ढाल पर हादसों को कैसे रोका जाए इस पर भी विचार विमर्श किया जा रहा है। ट्रैफिक की व्यवस्था को सुधारने के लिए भी ट्रैफिक इंचार्ज को व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए हैं।







