top of page

जन-जन की आवाज़ सुन रही टिहरी डीएम, राहत कार्यों की खुद कर रहीं निगरानी

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 19 सित॰
  • 1 मिनट पठन

टिहरी गढ़वाल, 19 सितम्बर। आपदा प्रभावित क्षेत्रों तक राहत पहुँचाने के लिए जिला प्रशासन और शासन लगातार सक्रिय है। शुक्रवार को धनोल्टी तहसील अंतर्गत सकलाना पट्टी के रगड़गांव इंटर कॉलेज मैदान में हेलीकॉप्टर सेवा के माध्यम से 52 राशन किट पहुँचाई गईं। मौके पर ही प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता के चेक भी वितरित किए गए।

धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार और अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार स्वयं रगड़गांव पहुँचे और प्रभावितों से संवाद किया। उन्होंने समस्याओं की जानकारी लेते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल लगातार आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं और राहत कार्यों की निगरानी कर रही हैं। प्रशासन का प्रयास है कि पीड़ित परिवारों तक त्वरित राहत पहुँचाई जाए।

इस अवसर पर तहसीलदार धनोल्टी बिरम सिंह पंवार सहित स्वास्थ्य, पेयजल एवं लघु सिंचाई विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

 
 
bottom of page