top of page

देहरादून से झबरेड़ा तक सेवा का सफर — श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल का सफल स्वास्थ्य शिविर

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 2 दिन पहले
  • 2 मिनट पठन

हरिद्वार। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय एवं श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून के सौजन्य से बुधवार को झबरेड़ा के कैंप कार्यालय सड़ोली में कैंसर जागरूकता एवं निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में 1205 मरीजों ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।


शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि झबरेड़ा विधायक वीरेन्द्र जाती ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि “श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने की जो मुहिम शुरू की गई है, वह समाज सेवा का जीवंत उदाहरण है।” उन्होंने क्षेत्र में ऐसे शिविर नियमित रूप से आयोजित करने की आवश्यकता बताई।


वरिष्ठ समाजसेवक आदिल फरीदी ने कहा कि हरिद्वार एवं रुड़की क्षेत्र में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की टीम लगातार जनसेवा के कार्य में जुटी है।

शिविर में रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग के डॉ. देबांजन सिकदर ने कैंसर के शुरुआती लक्षणों, रोकथाम और समय पर उपचार की जानकारी देते हुए कहा कि “कैंसर का समय पर निदान ही जीवन रक्षा की सबसे सशक्त कुंजी है।”


इस अवसर पर अस्पताल के विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों को निःशुल्क परामर्श व दवाइयाँ प्रदान कीं। शिविर में न्यूरोलॉजी से डॉ. आरती रावत, कार्डियोलॉजी से डॉ. पराग गुप्ता, स्त्री रोग व आईवीएफ से डॉ. चेताली, मेडिसिन से डॉ. प्रांजल जोशी एवं डॉ. उत्कर्ष रावत, बाल रोग से डॉ. ऋषभ, ईएनटी से डॉ. सौरभ, नेत्र रोग से डॉ. मोनिका जैन, मनोरोग से डॉ. संजीवनी पाणिग्रही, हड्डी रोग से डॉ. अर्पित विश्नोई, सर्जरी से डॉ. रूही, दंत रोग से डॉ. सरिता अनेजा, फिजियोथेरेपी से डॉ. सुरभि थपलियाल, तथा त्वचा एवं यौन रोग से डॉ. नीति कुमारी शामिल रहे।


शिविर में मरीजों की ईसीजी, ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर की जांचें निःशुल्क की गईं तथा जरूरतमंदों को मुफ्त दवाइयाँ दी गईं।

कार्यक्रम की सफलता में सुमित प्रजापति, हरीशंकर गौड़, सुहेब खान (जनसंपर्क अधिकारी, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल) सहित स्थानीय सहयोगियों योगेन्द्र सिंह, अवनीश कुमार, अजय कुमार, बलिन्द्र कुमार, दिनेश कुमार, अंकित कुमार, निशांत कुमार, रविन्द्र कुमार एवं नैनपाल का विशेष योगदान रहा।


ग्रामीणों ने अस्पताल की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि “स्वास्थ्य सेवा का यह अभियान गांवों में नई उम्मीद और विश्वास जगा रहा है।”

शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना और “स्वस्थ जीवन ही सर्वोत्तम निवेश है” के संदेश को प्रसारित करना रहा।

 
 
bottom of page