top of page

मंत्री ने भरी सभा में बोला : शंभू पर आज तक नहीं कोई दाग

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 3 जन॰
  • 1 मिनट पठन

मेयर पद के प्रत्याशी शंभू पासवान के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

ree

ऋषिकेश। ऋषिकेश में भाजपा से मेयर पद के प्रत्याशी शंभू पासवान के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन मुखर्जी मार्ग पर हो गया है। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और संगठन मंत्री अजय ने रिबिन काट कर चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया है। मौके पर कैबिनेट और संगठन मंत्री ने दावा किया कि मेयर ही नहीं बल्कि 40 वार्ड में भाजपा के पार्षद जीत दर्ज करेंगे। कैबिनेट मंत्री ने भारी मतों के अंतर से शंभू पासवान को जीत दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं से कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष भाजपा की बढ़ती हुई साख को देखकर घबराया हुआ है। यदि नामांकन पत्र खारिज हो रहे हैं तो इसका आरोप भी वह भाजपा पर लगा रहे हैं। ऐसे में विपक्ष की मानसिकता को आसानी से समझा जा सकता है। उन्होंने पार्षद प्रत्याशियों से अपने साथ मेयर के लिए वार्ड में वोट मांगने की अपील की है।

ree

भाजपा के पक्ष में मतदाताओं को आकर्षित करते हुए मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा सरकार 1800 करोड रुपए के बजट से ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्र का विकास करने जा रही है। प्रत्याशी शंभू पासवान ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के सहयोग से शहर की हर समस्या का समाधान करने का दावा दोहराया। उन्होंने कहा कि यह केवल चुनाव नहीं बल्कि विकास की मंजिल पर पहुंचने का रास्ता है। प्रचार प्रसार के लिए हर व्यक्ति की जुबान पर हर हर शंभू होना चाहिए। चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर निवर्तमान मेयर अनिता ममगाई सहित कई नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

ree

bottom of page