top of page

GRRU में मशाल यात्रा ने जगाया जोश, जुनून और जज्बाप्रभारी कुलपति प्रो. पिल्लई ने किया प्रतियोगिताओं का उद्घाटन

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 14 अक्टू॰
  • 2 मिनट पठन

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) में सोमवार को वार्षिक खेलकूद महोत्सव “खेलोत्सव-2025” का भव्य शुभारंभ हुआ। ढोल-नगाड़ों, बैंड की मधुर धुनों और युवाओं के जोश से पूरा परिसर उत्साह से सराबोर हो उठा। विश्वविद्यालय के एनसीसी बैंड, एनएसएस स्वयंसेवकों तथा 11 संघटक स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अनुशासित परेड प्रस्तुत कर उद्घाटन समारोह की शोभा बढ़ाई।


विश्वविद्यालय के माननीय प्रेसिडेंट श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने खेलोत्सव के सफल आयोजन की शुभकामनाएँ देते हुए कहा — “खेल अनुशासन का मंदिर हैं, जहाँ हार और जीत दोनों ही शिक्षक बनकर आते हैं।”


प्रभारी कुलपति एवं प्रेसिडेंट सलाहकार प्रो. प्रथपन के. पिल्लई ने औपचारिक रूप से खेलोत्सव का शुभारंभ किया। चेयरपर्सन डॉ. पुनीत ओहरी, सचिव एस.पी. जोशी एवं छात्रा अंजलि यादव ने खेल मशाल प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिताओं की शुरुआत की। राष्ट्रीय स्तर की ड्राॅप बॉल खिलाड़ी अंजलि यादव के नेतृत्व में हुई मशाल यात्रा ने पूरे परिसर में “जोश, जुनून और जज्बे” की लहर दौड़ा दी।


13 से 18 अक्टूबर तक चलने वाले इस खेलोत्सव में लगभग 5000 छात्र-छात्राएं 15 विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे और अपनी प्रतिभा, साहस व खेल भावना का प्रदर्शन करेंगे।


अपने प्रेरक संबोधन में प्रो. पिल्लई ने कहा — “यह अवसर केवल खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि युवा ऊर्जा, अनुशासन और एकता के उत्सव का प्रतीक है। असली विजेता वही है जो हर दिन स्वयं को बेहतर बनाता है।” उन्होंने घोषणा की कि जनवरी 2026 में “एसजीआरआरयू प्रेसिडेंट क्रिकेट ट्रॉफी” का आयोजन किया जाएगा, जिसकी विजेता टीमों को 10 फरवरी 2026 को सम्मानित किया जाएगा।


उद्घाटन अवसर पर छात्रों ने गढ़वाली लोकगीतों पर नृत्य प्रस्तुति दी, वहीं स्कूल ऑफ योगिक साइंस एंड नैचुरोपैथी के विद्यार्थियों ने योग आसनों के माध्यम से “मन और शरीर के संतुलन” का सुंदर संदेश दिया।


एनसीसी कैडेट्स अकृति रावत और अंशुमन घिल्डियाल ने मुख्य अतिथि को सलामी दी, जबकि अंजलि यादव ने सभी खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स स्पिरिट की शपथ दिलाई — “हम खेल भावना, ईमानदारी और अनुशासन के साथ अपनी पूरी क्षमता से खेलेंगे।”


इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. लोकेश गम्भीर, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ. मालविका कांडपाल, डॉ. आशीष कुलश्रेष्ठ, डॉ. श्रेया कोटनाला, डॉ. अशोक भंडारी, डॉ. अनुजा रोहिल्ला, डॉ. मनीष देव शर्मा, डॉ. खिलेन्द्र सिंह सहित सभी विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य और हज़ारों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


---


. “खेल अनुशासन का मंदिर हैं” — महंत देवेंद्र दास जी महाराज


SGRRU खेलोत्सव-2025 में खिलाड़ियों

 
 
bottom of page