top of page

भाई को बचाने गंगा में कूदी 2 सगी बहनें डूबी, एसडीआरएफ की टीम ने चलाया सर्च अभियान

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 16 सित॰ 2024
  • 2 मिनट पठन

ree

रायवाला। हरिपुरकलां स्थित गीता कुटीर आश्रम के समीप गंगा घाट पर दो बहनें भाई को बचाते हुए गंगा की तेज धारा में बह गयी। भाई तो सुरक्षित बाहर आ गया मगर दोनों सगी बहनों का पता नही चल पाया है। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तलाश शुरू की।

मामला थाना रायवाला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गीता कुटीर आश्रम के समीप का है। जहां एक सात साल का बालक और 13 वह 17 साल की दो बालिकाएं नहाने के लिए गंगा घाट पर पहुंचे थे। इसी दौरान सात वर्षीय बालक सूरज पानी मे डूबने लगा। तभी उसकी बहनें साक्षी (उम्र 15 वर्ष) और वैष्णवी (उम्र 13 वर्ष) उसे बचाने के लिए पानी में कूद गयी। उन्होने सूरज को तो किनारे लगा दिया मगर वह दोनों बहनें पानी की तेज धारा में बहती चली गयी। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी चौकी प्रभारी विनय कुमार को दी। सूचना मिलते ही वियन शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। गंगा में पानी अधिक होने के चलते उनका कोई सुराग नही लग पाया है। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और दोनों बालिकाओं की तलाश शुरू की। पीड़ित परिवार हरिपुकलां के भीमसेन आश्रम गली नंबर तीन में किराए के मकान में रहते है। बालिकाओं के पिता अनिल का देहांत हो चुका है और माता सरस्वती देवी देव संस्कृति विश्वविद्यालय में कार्य कर बच्चों का पालन पोषण करती है। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान ने बताया कि तीनों बच्चे नहाने के लिए गंगा घाट पर गए थे। इस दौरान सूरज (उम्र सात वर्ष) बहने लगा। उसने मदद के लिए अपनी बहनों को आवाज लगाई। दोनों बहने भाई की मदद के लिए आगे बड़ी और किसी तरह भाई सूरज को किनारे लगा दिया। लेकिन जब तक वह खुद संभलती तभी एक तेज लहर आयी और दोनों बहने पानी के तेज बहाव में लापता हो गई। बच्चे पड़ोस की एक महिला के साथ गंगा नहाने चले गए। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि पुलिस द्वारा मिली सूचना पर टीम मौके पर पहुंची और सर्च अभियान चलाया। देर शाम तक चले अभियान के बाद भी दोनों बालिकाओं का पता नही चल पाया था। कविंद्र सजवाण ने बताया कि फिलहाल उनका कहीं पता नहीं चल पाया है। राफट की मदद से टीम भीम गोड़ा बेराज तक सर्च कर रही है।

bottom of page