माजरी माफी में नशा से मुक्ति और समाज सेवा का अनोखा संदेश
- Uttarakhandnews Network
- 9 अक्टू॰
- 1 मिनट पठन
देहरादून/माजरी माफी ग्राम में देवभूमि रिहेब वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित रामलीला का भव्य शुभारंभ 8 अक्टूबर 2025 को हुआ। पहले दिन के मंचन में श्रवण कुमार, रावण-शिवजी संवाद, दशरथ और जनक की व्यथा तथा राम जन्म को जीवंत रूप में प्रदर्शित किया गया।
इस रामलीला का सबसे खास पहलू था कि ₹42 नशा मुक्ति केंद्र में इलाज करवा रहे युवाओं ने रामलीला का मंचन किया। ये युवा, जो कुछ समय पहले तक नशे की बीमारी से जूझ रहे थे, मंच से समाज को प्रेरणा देने आए। उन्होंने प्रार्थना के माध्यम से नशे से दूर रहने का संदेश दिया और दिखाया कि राम का चरित्र और उनका त्याग जीवन में नई दिशा दे सकता है।
मंच पर रामलीला के अलावा कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुईं, जिसने कार्यक्रम को और भी रोचक और मनोरंजक बना दिया। उपस्थित दर्शकों ने उत्साह और तालियों के साथ इन प्रस्तुतियों का आनंद लिया।
इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि संघर्ष और त्याग के माध्यम से जीवन में बदलाव संभव है, और समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाते हुए युवा न केवल खुद को सुधार सकते हैं बल्कि दूसरों के लिए भी प्रेरणा बन सकते हैं।







