top of page

धामी की रणनीति से चौखुटिया का 30-बिस्तरों वाला CHC अब 50-बिस्तरों वाला SDH बनकर मिलेगा लोगों को राहत

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 16 अक्टू॰
  • 1 मिनट पठन

चौखुटिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में चौखुटिया क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। क्षेत्रवासियों के पिछले 14 दिनों से चल रहे आंदोलन और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को देखते हुए सरकार ने 30-बिस्तरों वाले CHC को अब 50-बिस्तरों वाले SDH में परिवर्तित करने का निर्णय लिया है। इसका शासनादेश जारी हो चुका है और कार्यवाही शासन स्तर पर चल रही है।

महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य ने बताया कि वर्तमान में अस्पताल में प्रतिदिन 150 से 200 मरीज ओपीडी में आ रहे हैं। महिला चिकित्साधिकारी हर माह 30 से 35 गर्भवती महिलाओं का प्रसव कर रही हैं। अस्पताल में कुल 7 डॉक्टर कार्यरत हैं, जिनमें 3 महिला और 4 पुरुष डॉक्टर शामिल हैं, और एक दंत चिकित्सक भी मरीजों की सेवा दे रहे हैं।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर सरकार के सहयोग से चंदन डायग्नोस्टिक द्वारा प्रतिदिन लगभग 70 से 80 डायग्नोस्टिक टेस्ट निःशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिली है।

 
 
bottom of page