सीनियर और जूनियर वर्ग की क्रॉस कंट्री में बढ़- चढ़ कर लिया भाग
- Uttarakhandnews Network
- 29 अग॰ 2024
- 1 मिनट पठन

श्यामपुर। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने अंतर्दर्शनीय क्रॉसकंट्री का आयोजन किया। जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के सभी छात्र - छात्राओं ने बढ़ चढ़ के प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई , जिसमें जूनियर ग्रुप 6 से 8 और सीनियर ग्रुप 9 से 12 रखी गई। प्रतियोगिता आईडीपीएल के दूसरे गेट से प्रारंभ की गई थी।प्रतियोगिता का आगाज़ स्कूल निदेशक संजय कुकसाल ने हरी झंडी दिखाकर किया। जिसके बाद सभी छात्र उत्साहपूर्वक प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जूनियर वर्ग 3 किलोमीटर क्रॉस कंट्री में ऋषभ पुंडीर, अमनदीप व प्रियांशु ने छात्रों में बाज़ी मारी। वहीं छात्राओं में पल्लवी पंवार, वैभवी व रिद्धिमा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं सीनियर वर्ग 6 किलोमीटर की दौड़ में छात्रों में आयुष रावत, ऋषभ पंडोरा व अनुज नेगी और छात्राओं में वैभवी कोठियाल, प्रिया नेगी व वंदना रावत ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान अपने नाम किया। विद्यालय निदेशक संजय कुकसाल ने सभी विजेताओं को मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान किए। साथ ही साथ उन्होंने सभी छात्र छात्राओं के प्रयासों की सहरना की। विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ तनुजा पोखरियाल ने सभी का धन्यवाद दिया। खासकर पुलिस, स्वास्थ्य और जंगलात विभाग का जिनके अथक प्रयासों से व सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हो पाया।







